How Does Meditation Makes A Man Perfect ?
Meditation Wake-Up The
Inside Power
गुरुमंत्र के जाप से जाग उठती हैं अंदर की
शक्तियां
पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत
राम रहीम सिंह जी इंसान फरमाते हैं कि संसार में यह कोई नही जानता था कि भगवान, अल्लहा
, वाहेगुरु, गॉड, खुदा, राम ऐसी कोई शक्ति है, जो सबके अंदर मौजूद है और उसे बुलाया
जाए तो वह इस जहान के तो क्या! अगले जहांन के भी काज सवार देते हैं। मालिक स्वरुप गुरु,
मुर्शिद-कामिल इस दुनिया में आए, उन्होंने बताया कि ऐसी भी कोई ताकत है, जिसको इंसान
इस्तेमाल कर सकता है, जिसे वह हासिल भी कर सकता है।
आप जी फरमाते हैं कि ऐसी ताकत, ऐसी शक्ति जो सबके अंदर है, गुरु
मुर्शिद ने उस से बात करने का तरीका बताया। आप कैसे उस ताकत से बात कर सकते हैं, कैसे
उस ताकत को अपने अंदर महसूस करके जिंदगी में बहारें ला सकते हैं, यह समझया! मुर्शिद ने तरीका बताया उस supreme power का! जिसे
'नाम' कहते हैं, By name कि उसको कैसे बुलाना है।
वो मूल मन्त्र, वो युक्ति, जिसका इस्तेमाल करने से आपके अंदर उसकी शक्ति कई
गुना बढ़ जाती है। इस बड़ी हुई शक्ति से आप वो परमांनंद ले सकते हैं, जिसकी आपने कभी
कल्पना भी नही की होती। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि मालिक कि तमाम खुशियों हासिल करने
के लिए संत, पीर-फकीर गुरुमंत्र, Method Of Meditation बताते हैं। गुरुमंत्र का जाप
करो, practice करो, तो संत जो बताते हैं उसे आप हासिल भी कर सकते हैं।
संत बताते हैं कि आपके अंदर अमृत, हरिरस कूट कूट कर भरा हुआ है
और इसे आप हासिल कर सकते हैं। आपको वो तमाम खुशिया मिलेंगी, जो आपने कभी कल्पना भी
नही की होगी। वो permanent आंनन्द मिलेगा, वो लज्जत मिलेगी, जो कभी खत्म नहीं होती।
बस! वचनों पे अमल करो। जो लोग वचनो को मानकर अमल करते हैं, उन्हें अंदर-बाहर किसी तरह
की कोई कमी नहीं रहती।
आप जी फरमाते हैं कि वचन पीर, फकीरों के खुद के नहीं होते, बल्कि
वो अल्लहा, वाहेगुरु , मालिक के वचन सुनाते हैं। जो लोग सुनकर मान जाया करते हैं उनकी
ज़िन्दगी में बहारें छा जाती हैं और जो लोग नहीं मानते, वो दुःखी, परेशान होते रहते
हैं।।
truee
जवाब देंहटाएंTrue
जवाब देंहटाएंYes my Lord
जवाब देंहटाएंYes my Lord
जवाब देंहटाएंWoooooW great💑💏👏👍👌💔💕💖👀💋❤💓💛💚💙❣💌💟💟💞💝💝💝💜💜💫💎💎💎👑👑
जवाब देंहटाएंYes great !...my papaTheGreat
हटाएं"Dhan Dhan Satguru Tera Hi Aasra"
जवाब देंहटाएंThe True and Great Father PAPA MSG
Yes it's real Way my Lord, my Dad.
@Thanks to all heartily premi Ji.
Thank to dear MSG👌
हटाएंPAPA MSG the Great and Supreme Power.
जवाब देंहटाएं"Dhan Dhan Satguru Tera Hi Aasra"
जवाब देंहटाएंThe True and Great Father PAPA MSG
**********🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹**********
🌹🌹🌹🌹🌹***************🌹🌹🌹🌹🌹
"धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा"
प्यारे पापा जि
***🌹🌹"एम एस जी"🌹🌹***
यह लुच्चा बाबा सनातन धर्म एवं कबीर/नानक महान धर्मगुरुओं की परंपरा पर कलंक है , साथ-2 इसके अंध भक्त भी इस देश के लिए कलंक हैं ।
हटाएंवाह ! धन्य है ऐसा गुरु मंत्र ! जो स्वयं मंत्र दाता की काम भावना को समाप्त नहीं कर सका ।
हटाएं